अगले साल दुबई में self-driving taxi trials लॉन्च कर दिया जाएगा। Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा ड्राईविंग टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर इस सेवा में विस्तार किया जाएगा।
पार्टनरशिप से पूरा किया जा रहा है काम
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Uber Technologies और WeRide के साथ पार्टनरशिप की गई है। Uber platform के द्वारा दुबई के यह सुविधा शुरू की जाएगी। यह RTA के द्वारा विस्तार से स्ट्रेटजी की सुविधा दी जा रही है। इससे मोबिलिटी का विस्तार होगा। इससे आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसकी मदद से रोड सेफ्टी का विस्तार किया जाएगा। अब 90% ट्रैफिक एक्सिडेंट ह्यूमन एरर के कारण होता है। लेकिन नए सिस्टम की शुरुआत होने से रोड सेफ्टी में विस्तार हो सकेगा। Uber के पावरफुल ग्लोबल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म की मदद से ड्राईविंग और ऑपरेशनल एक्सपीरियंस दिया जाएगा। ग्राहकों को ड्राइवरलेस राइड की सेवा मिलेगी।