दो भारतीय नागरिक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित Big Ticket में Dh150,000 का ईनाम जीत चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों संयुक्त अरब अमीरात में पिछले 18 सालों से रह रहे हैं। बिग टिकट के साप्ताहिक ड्रॉ में पिछले सप्ताह उन्होंने इनाम जीत लिया है। हर सप्ताह 5 विजेताओं को Dh150,000 का ईनाम दिया जा रहा है।

43 वर्षीय Joji Isac ने मारी बाजी
मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रॉ में जीतने वाले 43 वर्षीय Joji Isac ने यह ईनाम जीता है उनका कहना है कि वह दुबई में वर्ष 2007 से रह रहे हैं। वह वर्ष 2011 से बिग टिकट में भाग ले रहे हैं आखिरकार उनकी किस्मत पलट गई है। हर महीने वो टिकट खरीदते हैं। अपने दोस्तों के साथ मिलकर वह टिकट खरीदते हैं जिसमें जीतने के बाद वो काफी खुश हैं।
वहीं 38 वर्षीय Ahamed Maraikhan ने भी यह ईनाम जीत लिया है। वह Satwa में पिछले 18 सालों से रह रहे हैं। वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पिछले 5 सालों से टिकट खरीद रहे हैं। नाइट शिफ्ट के बाद जब उन्हें जीतने की खबर मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।




