एक नजर पूरी खबर
- अमीरात रेड क्रिसेंट यानीERC में शुरू की गई मोबाइल क्लीनिक सेवा
- हद्रामौत में 1,140 लोगों को मिला इसका फायदा
- लोगों ने मोबाइल क्लीनिक के लिए यूएई और ईसीआर का धन्यवाद किया
अमीरात रेड क्रिसेंट यानी ईआरसी में मोबाइल क्लीनिक परियोजना की शुरूआत की गई। इसके परिचालन से हद्रामौत गवर्नमेंट के अल आइस में करीब 1,140 लोगों को इसका लाभ मिला।
बता दे अमीरात के इस हिस्से में दूर-दूर तक अस्पताल नहीं है। ऐसे में यहां सबसे पास अस्पताल 100 किलोमीटर दूर है। ऐसे में वहां ईआरसी की मोबाइल क्लीनिक परियोजना शुरू की गई।
इसका एकमात्र उद्देश्य देश में लोगों को राहत देना और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना है। बता दे यह विशेष रूप से गरीब परिवारों की मदद के लिए शुरू की गई है। यह ऐसे परिवारों की मदद करेंगी जो दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं और जहां अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की कमी है। क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करने, माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करने और सामान्य बीमारियों, जैसे कि बुखार, खांसी, इन्फ्लूएंजा, विभिन्न चोटों व जलन के लिए मुफ्त दवाएं प्रदान करेगी।
इस मुहिम का लाभ उठाने वालों ने यूएई और ईआरसी को धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि उन्हें मोबाइल क्लीनिक की सुविधा का काफी बड़ें स्तर पर लाभ मिला है।GulfHindi.com