250 संस्थानों को बंद करवा दिया है
The UAE’s Human Resources and Emiratisation (MoHRE) authorities ने घरेलू कामगारों को नौकरी देने वाले करीब 250 संस्थानों को बंद करवा दिया है। मंगलवार को Nasser bin Thani Al Hamli, the Minister of MoHRE ने बताया कि उनके लाइसेंस एक्सपायर्ड हो जाने के बाद उन्हें बंद करने का फैसला लिया गया है।
इनकी जगह पर अब 54 Tadbeer centres का इस्तेमाल किया जा रहा है
अभी फिलहाल 10 offices चल रही है जी ने जल्द से जल्द बंद किया जाएगा। इनकी जगह पर अब 54 Tadbeer centres का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही 99 auxiliary-labour recruitment offices पर नियम का उल्लंघन का भी आरोप लगा है। Tadbeer centres पर घरेलू कामगारों के hiring से जुड़े सारे काम किए जाते हैं।