50 फीसदी की छूट दी गई थी
UAE’s National Day के मौके पर निवासियों और प्रवासियों को ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट दी गई थी। अभी भी इन छूट का आप लाभ उठा सकते हैं। बुधवार को अजमान पुलिस ने इन छूटों के दिन बढ़ाने की बात कही है।
Ras Al Khaimah Police department का बयान
बताया गया कि 23 नवंबर के पहले किये गए हर तरह के उल्लंघन के जुर्माने पर अब 15 january 2021 तक तक छूट रहेगा। 24 दिसंबर को Ras Al Khaimah Police department ने कहा था कि 50 per cent traffic fine discount scheme को 3 january, 2021 तक के लिए बढ़ाया जाएगा।
बस आज तक के लिए ही वैध
बताते चलें कि इस छूट में हर तरह के ट्रैफिक उल्लंघन शामिल थे पर किसी की जान पर बन आने वाले ट्रैफिक नियम शामिल नहीं थे। Traffic points रद्द कर दिया जाएगा। यह छूट सिर्फ शनिवार, 2 january 2021 यानि कि बस आज तक के लिए ही वैध है।