ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी छूट की घोषणा
शारजाह में ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। इस छूट की घोषणा गुरुवार को की गई है। शारजाह पुलिस की Traffic and Patrols Department के डायरेक्टर Lieutenant-Colonel Muhammad Alai ने इस बात की घोषणा की गई है कि वाहन चालकों को ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट मिलने वाली है।
35 फीसदी मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट
बताते चलें कि यातायात जुर्माने को 50 फीसदी तक कम कर दिया गया है। एक छूट वाहन चालकों के लिए 1 महीने के लिए मिलेगी। वहीं इससे पहले शारजाह में घोषणा की गई थी कि उल्लंघन के 60 दिन के भीतर जुर्माना चुकाने पर वाहन चालक को 35 फीसदी छूट का ऑफर दिया जाएगा। साथ ही 60 से 1 साल के बीच जुर्माना चुकाने पर वाहन नियमों के उल्लंघनकर्ताओ को 25 फीसदी छूट का लाभ दिया जाएगा।
हर स्थिति में वाहन चालकों को नियमों के पालन की अपील की जाती है। यातायात नियमों के उल्लंघन से अपने साथ-साथ दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में लापरवाही से वाहन चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी आपके साथ साथ आपके परिवार और सड़क पर चल रहे लोगों के लिए खतरा है।