संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे प्रवासी अगर अपने परिवार को यूएई बुलाना चाहते हैं तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा इस बात की जानकारी दी जा रही है कि ‘entry permit’ के लिए फोन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने दिन की होती है Visa की वैधता?
Visa की वैधता की बात करें तो वीजा की वैधता 30, 60 और 90 दिन की वैधता होती है। ऐप के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। UAEICP app के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ICP website – smartservices.icp.gov.ae के जरिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद ‘Issuance an Entry Permit (New Visa)’ सर्विस चुनना होता है। फिर ‘type of visa’को चुने। अब चेक करें कि आप सिंगल एंट्री वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं। इसके बाद कितने दिन के लिए रुकना चाहते हैं यह चुनें।
इसके बाद आवेदक को अपना कॉन्टैक्ट नंबर या ईमेल एड्रेस सहित बाकी डिटेल कन्फर्म करना होगा। अपनी पर्सनल डिटेल को आसानी से अपडेटकर सकते हैं। एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद पेमेंट करना होगा। ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे के अंदर वीजा जारी कर दिया जाता है। ICP 600522222 या ऑनलाईन ही आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।





