> Rashid Hospital

> Dubai Hospital

> Latifa Hospital

> Hatta Hospital

> Uptown Mirdiff Medical Fitness Centre

> Mediclinic Hospital Network (13 locations)

> Three mobile units.

Primary Healthcare Centres List:

> Al Mizhar

> Zabeel

> Al Barsha

> Nadd Al Hamar

> Al Safa

> Al Badaa

> Nad Al Sheba

> Al Mankhool

> Al Twar

> Al Lisaili.

> Union Health Centres

> Hor Al Anz Health Centre

> Al Qusais Health Centre

> Dubai Parks & Resorts Field Hospital

> Screening centres at Al Khawaneej and Port Rashid;

> Emirates Specialty Hospital (22 locations)

> Burjeel Network

> VPS Network (two locations)

> NMC Hospitals Network (nine locations).

 

ऊपर दिए गए लिस्ट में किसी भी लोकेशन पर या हेल्थ केयर सेंटर पर जाकर आप लोग किया कोरोनावायरस  वैक्सिंन लगवा सकते हैं. संयुक्त अरब अमीरात में कोरोनावायरस वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए कई प्रकार के छूटे अब जारी कर दी गई हैं.

जैसे इन लोगों को अब क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा वहीं किसी भी अमीरात में आने जाने की पूरी आजादी होगी,कई कार्य स्थलों पर ऐसा अनिवार्य किया गया है कि जो व्यक्ति कोरोनावायरस वैक्सीन लगवा चुका है वही कार्य कर सकता है उन सब जगहों पर भी कार्य करने की आजादी होगी.

जल्द ही एक और मसौदे परहो सकता है कि खाड़ी देशों के भीतर सामंजस्य बैठे जिस में किसी भी खाड़ी देश में वैक्सीन लगवा चुके व्यक्ति को किसी भी अन्य खाड़ी देश में जाने की पूरी आजादी होगी हालांकि उसे वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट अपने पास रखना होगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment