यमन के ईरान समर्थन प्राप्त हौथी ने कहा है कि उसने संयुक्त अरब अमीरात के ऊपर दो अटैक किए हैं. कुछ देर पहले ही संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में दो जगह से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे संभवत ड्रोन से हुए अटैक माना गया था. इस पूरे घटना की जानकारी सबसे पहले रायटर्स ने दिया था.
UAE में अबुधाबी AIRPORT के पास हमला, 2 भारतीय और 1 पाकिस्तानी प्रवासी नही रहे, आधा दर्जन अस्पताल में https://t.co/QfFFSeCQ5O
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 17, 2022
अभी-अभी इस मामले में एक और अपडेट आया है जिस ने कहा है कि इस पूरे वाक्य के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक और 2 भारतीय नागरिक ने अपना जान गम आया है वही लगभग आधा दर्जन दो बुरे तरीके से घायल हुए हैं.
ड्रोन के द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी के फ़्यूअल टैंकर निशाना बनाया गया था. यह फ्यूल टैंकर ADNOC के स्टोरेज केंद्र का एक पार्ट था. वही एक और ड्रोन अबू धाबी एयरपोर्ट के पास में गिरा जहां पर आग लग गई. यह इलाका अबू धाबी एयरपोर्ट के नए इलाके में डिवेलप किए जा रहे नए टर्मिनल भवन के आसपास का था.
विदेशी विशेषज्ञों का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात का सऊदी अरब के ऊपर मित्रता और ईरान के समर्थन प्राप्त हौथी विद्रोहियों को लेकर नजरिए के वजह से यह घटना हुआ है.