Wizz Air अबू धाबी एक विशेष ऑफर लेकर आई है
UAE एयरलाइन Wizz Air अबू धाबी एक विशेष ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर केवल एक दिन के लिए लागु है। बता दें कि उड़ान अपने नेटवर्क पर सभी उड़ानों पर 30 प्रतिशत की छूट और बुधवार, 1 सितंबर, 2021 को की गई बुकिंग के लिए सभी फ्लेक्स टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
इतना ही नहीं यात्री के Wizz Flex के द्वारा बुकिंग पर अगर प्रस्थान से तीन घंटे पहले तक अपनी बुकिंग रद्द करता है तो उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एयरलाइन पीसीआर टेस्ट पर भी छूट दे रही है।