31 मई तक विमानों के लगाया गया प्रतिबंध
संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइंस ने Khartoum के लिए विमानों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार flydubai की सभी फ्लाइट्स को Dubai और Khartoum International Airport (KRT) के बीच 31 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है।
बताते चलें कि एयरलाइन प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया है कि क्रु मेंबर्स और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
इस फैसले से प्रभावित यात्रियों को कॉल सेंटर में संपर्क करने की सलाह
flydubai के यात्री जो इस फैसले से प्रभावित हैं उन्हें दुबई में कॉल सेंटर (+971) 600 54 44 45, ट्रैवल शॉप या अपने ट्रैवल एजेंट से बात करना चाहिए। उन्हें अपने रिबुकिंग या रिफंड ऑप्शन के बारे में बात करनी चाहिए।
वहीं सूडान के लिए Air Arabia flights पर अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। Emirates flights भी सूडान के लिए 30 अप्रैल तक विमानों को रोक दिया है।