31 अगस्त तक एयरलाइन ने विमानों को किया रद्द
Emirates airline ने Khartoum के लिए आवागमन पर लगाई गई पाबंदी को एक 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। अपने बयान में एयरलाइन ने कहा है कि सूडान के Khartoum में हिंसक झड़प जारी है ऐसे ही विमानों के आवागमन के लिए स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। UAE-based airlines ने इस अफ्रीकी देश के लिए उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है।
एयरलाइन ने जारी किया बयान
Emirates airline ने कहा है कि Khartoum में बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। Khartoum (EK733/EK734) आवागमन करने वाले सभी विमानों को 15 अप्रैल से लेकर 31 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। Flydubai ने भी Khartoum के लिए विमानों के आवागमन पर लगी रोक को बढ़ा दिया है।
जिन्होंने टिकट बुक कर लिया है वह क्या करें?
जिन लोगों ने टिकट बुक कर लिया है वह अपनी चावल एजेंसी संपर्क करें। उन्हें दूसरा ट्रैवल अरेंजमेंट करने की सलाह दी गई है या फिर वह रिफंड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।