आपको रिफंड कर दिया जाता है
अगर यात्रा के समय आपका कोरोना PCR test positive अा जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ट्रैवल एजेंट्स की माने तो ऐसे में आपको रिफंड कर दिया जाता है। Emirates airline ने अपने वेबसाइट पर बताया है कि ऐसे में यात्रियों के पास दो संभावनाएं रहती हैं।
किराया बढ़ने के कारण प्रवासियों ने अपनी यात्रा आगे बढ़ा दी
अगर April 1, 2021 से पहले टिकट बुक किया गया है और December 31, 2021 तक उससे यात्रा करना है तो आप रिफंड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
बुकिंग के 36 महीने तक आप यात्रा कर सकते हैं। किराया बढ़ने के कारण प्रवासियों ने अपनी यात्रा आगे बढ़ा दी है।
अगर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाया जाता है तो रिफंड मिल जाता है
Bharat, managing partner at Pluto Travel के मुताबिक अगर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाया जाता है तो रिफंड मिल जाता है। हालांकि रिफंड कितनी मिलेगी यह एयरलाइन पर डिपेंड करता है।