संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। ईद हॉलिडे के दौरान Zayed International Airport पर यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है। यहां यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ सकता है और लंबी लाइन में भी लगना पड़ सकता है। लेकिन Etihad के द्वारा जारी किए गए निर्देश आपका सफर आसान बना सकते हैं।
पहले ही पहुंचे एयरपोर्ट
एयरलाइन के द्वारा यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि उन्हें एयरपोर्ट पर विमान के प्रस्थान से करीब 4 घंटे पहले ही पहुंच जाना चाहिए। इसके अलावा Etihad mobile app या website की मदद से यात्री फ्लाइट के 48 घंटे पहले भी चेक इन कर सकता है। अबू धाबी, Yas Mall, Mussafah, Al Ain और the Abu Dhabi Cruise Terminal पर ऑफ एयरपोर्ट चेक इन स्टेशन भी बनाए गए हैं।
वहीं यात्रियों को अपने लगेज का भी ख्याल रखना चाहिए। इकॉनमी क्लास के यात्री 7 किलो कैरी ऑन लगेज, और फर्स्ट क्लास ट्रैवलर 12 किलो एक्स्ट्रा लगेज के साथ यात्रा कर सकते हैं। वहीं पहले से टिकट की बुकिंग के साथ यात्रा की पूरी प्लानिंग कर लें।