संयुक्त अरब अमीरात के Zayed International Airport पर यात्रियों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की गई है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security के द्वारा कहा गया है कि इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।

यात्रियों के लिए अच्छी खबर
बताते चलें कि नए नियम के अनुसार Zayed International Airport पर यात्रा करने वाले अमीराती अपने Emirati passports को आसानी से एयरपोर्ट पर ही रिन्यू कर सकते हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि यात्रियों का पासपोर्ट एक्सपायर हो जाता है या एक्सपायरी में 6 महीने से भी कम समय बचा रहता है तो वह एयरपोर्ट पर ही अपना पासपोर्ट रिन्यू कर सकते हैं।
5 मिनट से भी कम लगेगा समय
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पासपोर्ट रिनुअल सर्विस में यात्रियों का 5 मिनट से भी कम समय लगेगा। सप्ताह के सातों दिन और कभी भी अपना पासपोर्ट रिन्यू कर सकते हैं। Abu Dhabi, Dubai, और Sharjah airports पर भी जल्दी में पासपोर्ट रिन्यूअल की सुविधा प्रदान की जाती है। UAEICP smart application या Customer Happiness Centers पर भी पासपोर्ट रिन्यू किया जा सकता है।




