अगर आप अरब देश के संयुक्त अरब अमीरात या सऊदी अरब में हैं और प्रवासी हैं तो बिल्कुल ध्यान दें.
अक्सर भावनाओं में बहकर या ज्यादा बेहतर कहना होगा कि बहकर ज्यादा अतिवादी वाले कमेंट या पोस्ट कर रहे हैं या किसी को सोशल मीडिया पर उसके धार्मिक या व्यक्तिगत भावना को चोट पहुंचा रहे हैं तो याद रखें अब कानून इन देशों में आप को निचोड़ कर बाहर कर देगा.
कोई भी व्यक्ति जो किसी भी धर्म को या उस धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता है और इन अरब देशों में रहते हुए माहौल खराब करने जैसा सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है तो उसे पहले जुर्माने के तौर पर बड़ी रकम देनी होगी, उसके साथ ही कंपनी से उसे तुरंत निकाला जाएगा, फिर जेल की सजा भी उसमें शामिल हो सकती हैं, और अंततः देश से सीधा बाहर कर दिया जाएगा.
ऐसे मामलों के वजह से देश से बाहर किए गए प्रवासी कामगारों को दोबारा काम करने के लिए किसी भी प्रकार से कोई भी वीजा जारी नहीं किया जाएगा.
इस नए कठोर प्रतिबंधों को लेकर अलग-अलग देशों के दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी जाहिर करना शुरू कर दिया है और आपसे भी अनुरोध है कि किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां सोशल मीडिया पर करने से बचें वरना यह आपको बहुत ज्यादा भारी पड़ सकता है.GulfHindi.com