सभी रेजिडेंस और एंट्री लॉ के उल्लंघन मामले में मिली छूट
सूडान में चल रहे हिंसक झड़प के बीच वहां के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Federal Authority for Identity, Nationality, Customs and Port Security ने घोषणा की है कि रेजिडेंस और एंट्री लॉ के उल्लंघन मामले में लगाए जाने वाले सभी तरह के जुर्माने से छूट दे दी गई है।
यूएई में रह रहे Sudan के नागरिकों के लिए अच्छी खबर
अधिकारियों का कहना है कि सूडान में परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को मिली है छूट।
जो लोग यूएई में काम कर रहे हैं और अपने वीजा रेसीडेंसी परमिट एक्सपायर हो गया है, या फिर जो ओवरस्टे कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सभी तरह के जुर्माने से छूट की घोषणा की गई है।