India, South Africa और Nigeria से आने वाले यात्रियों के लिए यातायात नियमों में बदलाव
बता दें कि Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने India, South Africa और Nigeria से आने वाले यात्रियों के लिए यातायात नियमों में बदलाव किया है। 23 जून से लागू हो जाएंगे नए नियम।
UAE residency visa धारक को दुबई में प्रवेश के लिए यूएई अधिकारीयों से मान्यता प्राप्त Covid-19 vaccine के दोनों डोज लेना जरूरी होगा। लेकिन इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यूएई में आखिर कौन सी वैक्सीन को मान्यता दी गई है।
ट्विटर के माध्यम से दी गई जानकारी
रविवार को Dubai Health Authority (DHA) ने बताया कि Oxford-AstraZeneca Covid-19 vaccine यूएई में मान्यता प्राप्त है। भारत में इसे Covishield नाम से दिया जाता है।
DHA ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि Oxford-AstraZeneca vaccine और Covishield दोनों ही समान वैक्सीन है।
इसके अलावा और कौन सी वैक्सीन को यूएई में मान्यता प्राप्त है?
यूएई में Covishield के अलावा इन वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।
- Pfizer-BioNnNTech,
- Sinopharm, और
- SputnikV