संयुक्त अरब अमीरात में कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। Big Ticket के ‘the big win contest’ में प्रवासियों ने मिलकर Dh360,000 का ईनाम जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में कई प्रवासियों ने जीत लिए है।

Big Ticket ने प्रवासियों की बदली किस्मत
बताते चलें कि इस लक्की ड्रॉ में बांग्लादेश के 56 वर्षीय प्राइवेट ड्राइवर Mohammed Abdul Aziz Jabal ने Dh90,000 जीत लिया है। उन्होंने बताया कि वह करीब 45 लोगों के साथ मिलकर यह टिकट खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो इससे काफी खुश हैं शुरू में तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि इतना बड़ा इनाम उन्होंने जीत लिया है।
इसके अलावा कनाडा के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पिछले 25 सालों से दुबई में रह रहे हैं और वर्ष 2010 से भी टिकट में शामिल हो रहे हैं। Khaldoun Saimouah को जब से इस टिकट के बारे में पता चला है उन्होंने टिकट खरीदना शुरू किया था। सालों के बाद आखिर उन्हें जीत मिल ही गई और उन्होंने Dh90,000 जीत लिया है। इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से भाग ले सकता है।





