अभी-अभी मिल रही जानकारी के अनुसार 17 जनवरी के रात 12:00 बजे के बाद यूएई से आने वाले नागरिकों को फिलीपींस सरकार अब 14 दिन के क्वारंटाइन हेतु अनिवार्य कर दिया है चाहे उनके पास आरटी पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव ही क्यों ना रहा हो.
यह नई गाइडलाइन 31 जनवरी तक लागू रहेगा. फिलीपीन के राष्ट्रपति ने इस बात की घोषणा आज शुक्रवार को की है और उन्होंने कहा है कि प्रवासियों के वापस आने के उपरांत 2 सप्ताह का अनिवार्य क्वारंटाइन लागू 17 जनवरी से कर दिया जाएगा.
यह नया अनाउंसमेंट फिलीपीन के तरफ से कोरोनावायरस के नए वेरिएंट मिलने के उपरांत एतिहाद के तौर पर लिए गए हैं. नए नियम के अनुसार फिलीपीन के नागरिकों को छोड़कर अन्य किसी भी देश के नागरिकों को फिलीपीन के अंदर जनवरी के अंत तक इजाजत नहीं होगी कि वह फिलीपीन की यात्रा कर सकें.