1 फरवरी, 2022 से टीकाकरण नियमों में बदलाव हो जाएगा। लोकल मीडिया ने बताया है कि सऊदी में वैक्सीन का बूस्टर डोज लेना आवश्यक है। वैक्सीन के दूसरे डोज के आठ महीने बाद बूस्टर डोज लेना जरूरी कर दिया गया है।
Ministry of Human Resources and Social Development (HRSD) ने बताया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो Tawakkalna एप्प पर इम्यून स्टेटस अपडेट नहीं होगा।
अगर कोई बूस्टर डोज नहीं लेता है तो public, private और non-profit sectors में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
ट्विटर के हवाले से कहा गया है कि अगर कोई बूस्टर डोज नहीं लेता है तो public, private और non-profit sectors में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। Economic, Commercial, Cultural, Sports या Tourism authority में भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
वहीं उड़ान और Public Transportation, Cultural, Scientific, Social और Recreational event में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।