सुरक्षा कारण से बन्द ब्रिज को खोलने की अनुमति दे दी गई है
अबु धाबी पुलिस ने वाहन चालकों को बताया है कि सुरक्षा कारण से बन्द ब्रिज को खोलने की अनुमति दे दी गई है। ट्विटर के माध्यम से पुलिस ने बताया कि Musaffah Bridge पर यातयात की सुविधा की अनुमति दे दी गई है।
दूसरा रूट लेने की सलाह दी गई थी
बता दें कि यह सुविधा दोनों डायरेक्शन में दी गई है। security exercise के कारण आज सुबह 7 से 9 बजे तक इसे बन्द कर दिया गया था। इसकी जगह दूसरा रूट लेने की सलाह दी गई थी।