महिला के पक्ष में फैसला सुनाया
Abu Dhabi Civil Court ने एक मामले में महिला के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने Arab व्यक्ति और उसकी मां को महिला को मुवावजा देने का आदेश दिया है।
महिला वाहन चलाने के दौरान दूसरे वाहन से टकरा गई
मामले के मुताबिक महिला वाहन चलाने के दौरान दूसरे वाहन से टकरा गई। जिसके कारण उसे permanent disabilities हो गई। महिला के बॉडी में फैक्चर हो गया। महिला ने बताया कि इस स्थिति के कारण उसे काम मिलने में भी परेशानी हो रही है।
Dh250,000 मुआवजा देने का आदेश दिया है
इतना ही नहीं इस हालत में उसके पति ने उससे तलाक ले लिया। महिला की शिकायत पर कोर्ट ने उस के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पति को Dh250,000 मुआवजा देने का आदेश दिया है।