• Expire VISIT और Tourist वीज़ा के लिए बदले गए नियम

 

संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण ने यह कन्फर्म किया है कि जिनके भी VISIT VISA एक मार्च के बाद एक्सपायर किए हैं उन्हें हर हाल में संयुक्त अरब अमीरात छोड़ना होगा. ऐसे सारे लोगों को 12 जुलाई से मात्र तीस दिन का वक़्त दिया गया है जो 10 अगस्त को ख़त्म हो जाएगा.

संयुक्त अरब अमीरात नहीं छोड़ने वाले ऐसे सारे लोगों को ओवर स्टे फ़ाइन लगाया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे लोगों को वीज़ा क़ानून उल्लंघन का आरोपी भी माना जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात में पहले दिए गए फ़ैसले के अनुसार यह समय सीमा 30 दिसंबर तक थी लेकिन एक गाय संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण में फ़ैसला लेकर इसे तीळ दिन का वक़्त देकर अंतिम तिथि 10 अगस्त बता दिया है.

सारे लोग जिसका वीज़ा एक मार्च से पहले एक्सपायर हो चुका है उन्हें हर हाल में मई से 18 अगस्त के बीच में संयुक्त अरब अमीरात छोड़ देना होगा अन्यथा उनके ऊपर ओवर स्टे के लिए पेनाल्टी लगायी जाएगी.

 

 

***IMPORTANT UPDATE***

UAE authorities confirmed on Saturday that holders of visit visas that expired after March 1 must leave the country, or face fines for overstay, a month from July 12. Counted as 30 days, this deadline falls on August 10.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment