वर्किंग टाइम को लेकर एक खबर फैल रही है तेजी से
संयुक्त अरब अमीरात में वर्किंग टाइम को लेकर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसके अनुसार यह कहा गया है कि Federal Authority for Government Human Resources (FAHR) ने फेडरल सरकारी कर्मचारियों को काम करने की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। वायरल मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि यह बदलाव 1 जुलाई से लागू हो जाएगा।
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई?
बताते चलें कि अधिकारियों ने कहा है कि इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है किसी तरह के मैसेज पर यकीन ना करें बल्कि उसकी वास्तविकता जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद लें।
नए तरह का वर्क मॉडल किया गया है लॉन्च
Human Resources ने नए तरह के वर्क मॉडल और एम्प्लॉयमेंट टाइप जैसे कि रिमोट वर्क, वर्क फ्रॉम ऑफिस, part time, temporary work और flexible work की घोषणा की है। इसके अलावा यह भी सुविधा दी गई है कि देश के बाहर के लोग हैं वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं।