Dubai Economy ने लगाया ताला

Dubai Economy ने एक real estate broker के office को कोरोना के खिलाफ दिशानिर्देशों का पालन न करने के आरोप में बंद कर दिया है। इतना ही नहीं 8 संस्थाओं पर जुर्माना भी लगाया गया और एक शॉप को चेतावनी दी गयी।

यह रही राहत की बात

इत्मीनान की बात ये रही कि जाँच के दौरान पाया गया कि 681 businesses कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते पाए गए।

नियमों का उल्लंघन करने वालों को मिलेगी सज़ा

बता दें कि Dubai Economy इस बात पर कड़ी नज़र रखती है कि नियमों की कोई अनदेखी न हो।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.