कोरोना के 1,348 नए मरीज़ मिलें
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट जारी करते हुए बताया कि बुधवार को कोरो ना के 1,348 नए मरीज़ मिलें हैं, 1,316 मरीज़ ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मृत्यु हुई है।
अब तक 47.5 million से भी ज्यादा tests किए जा चुके हैं। अब तक कोरो ना के कुल 550,029 मामले दर्ज किए गए हैं, 530,085 मरीज़ ठीक हुए हैं और 1,639 मरीजों की जान जा चुकी है।

नियमों का पालन करें
सभी निवासियों और प्रवासियों से अपील की गई है कि वह नियमों का पालन करें। मंत्रालय का कहना है कि यूएई में अब मामले कम हो रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि vitamins D, C और zinc का लेवल अपने बॉडी में नियंत्रित रखें।



