तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना के आंकड़ें 2 हज़ार के पार ही आ रहे हैं
संयुक्त अरब अमीरात में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना के आंकड़ें 2 हज़ार के पार ही आ रहे हैं। आज यानि कि 24 मार्च को कोरोना के 2196 मामले देखने को मिलें, 2385 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए और 5 पांच मरीज़ों की मृत्यु हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 125,447 डोज़ दिए गए हैं।
कुछ लोगों में pain, redness, fever जैसे वैक्सीन का साइड इफ़ेक्ट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है
बता दें कि Ministry of Health and Prevention (MoHAP) ने बताया कि अब तक कोरोना के 7.6 million डोज़ दिए जा चुके हैं। वहीँ डॉक्टर ने यह कहा है कि कुछ लोगों में pain, redness, fever जैसे वैक्सीन का साइड इफ़ेक्ट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उनका कहना है कि यह साइड इफ़ेक्ट नार्मल है।
अपने साथ साथ अपने प्रियजनों का भी रखें सुरक्षित
इसी बिच सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक किया जा रहा है। निवासियों से कोरोना का वैक्सीन लेने के बावजूद भी सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना भी जरुरी है। ऐसा करके आप अपने साथ साथ अपने प्रियजनों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।