संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के 2,043 नए मामले दर्ज़
UAE की Ministry of Health and Prevention ने गुरुवार को कोरोना के नए मामलों की जानकारी दी। बताया गया कि गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के 2,043 नए मामले दर्ज़ किए गए। 2,200 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए और दस लोगों की मृत्यु हो गई।
हर दो सप्ताह पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य
बता दें कि संयुक्त अरब में अब तक 36.2 million कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। अब तक कोरोना के कुल 448,637 मामले हुए हैं। कोरोना के कुल 431,773 मरीज़ ठीक हुए हैं और कुल 1,466 मरीजो की मृत्यु हुई है। सभी लोगों से कोरोना पीसीआर टेस्ट कराने की अपील की गई है। कुछ पब्लिक और प्राइवेट संस्थानों में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इंडस्ट्री के कामगारों के लिए हर दो सप्ताह पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है।