- यूएई में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले: एक दिन में सामने आये कोरोना के 513 मामले
यूएई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यूएई में कोरोना के मामलों में 89 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई है। यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटे में जहां एक ओर 2,743 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है, तो वहीं 87000 लोगों की कोरोना जांच की गई है जिसमें 513 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के लिए संकट की बात “नए मामले”
यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जारी आंकड़ों के दौरान पहली बार यूएई में कोरोना के बढ़ते मामलों को गहन चिंता बताया है। साथ ही बताया कि मौजूदा समय में देश में कोरोना के कुल 7,501 सक्रिय मामले हैं जिनके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 73,984 हो गई है।
वहीं विश्व भर में कोरोना के मामलों की बात करें तो यह संख्या 27 मिलियन से अधिक हो गई है। वही कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 8,84,000 पहुंच चुकी है। बता दे मौजूदा समय में अमेरिका, ब्राजील, भारत और मैक्सिको कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
GulfHindi.com