कोरोना वायरस संक्रमण में कमी लोगों की जीवनशैली सामान्य बनाती दिख रही है
संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस संक्रमण में कमी लोगों की जीवनशैली सामान्य बनाती दिख रही है। ऐसे में यह स्थिति बरकरार रहे इसके लिए नियमों का पालन अहम हो जाता है। शारजाह में स्कूल खोलने की छूट दे दी गई है लेकिन इस दौरान Sharjah Private Education Authority (SPEA) ने निर्देश दे दिए हैं ताकि संक्रमण बढ़े नहीं।
अगर किसी भी निजी स्कूल में दो या दो से ज्यादा कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ जाता है तो तुरंत अस्थायी रूप से स्कूल को बंद कर, डिस्टेंस लर्निंग की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए
दिए गए निर्देश के मुताबिक अगर किसी भी निजी स्कूल में दो या दो से ज्यादा कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ जाता है तो तुरंत अस्थायी रूप से स्कूल को बंद कर, डिस्टेंस लर्निंग की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। अगर संक्रमण का पता चलता है तो छुपाना सख्त मना है। संक्रमित को भी निर्देशों का पालन करना होगा और दूसरों को सुरक्षित रखना होगा।