कोरोना वायरस के मामलों में कमी
UAE में अब कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है जिसके मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के आवागमन को लेकर अहम फैसला लिया गया है। Department of Tourism and Commerce Marketing (DTCM) के द्वारा जारी की गई सर्कुलर के अनुसार दुबई में अब होटल, रेस्त्रां और वेडिंग हॉल को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है।
Business events को सौ फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति
बताते चलें कि business events protocols को मानते हुए Business events को सौ फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। रेस्त्रां और कैफे को 80 क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई हैं। सामाजिक दूरी भी 2 से घटाकर 1.5 मीटर कर दी गई है।
छूट के दौरान में कोरोनावायरस से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा
सामाजिक पार्टी में 300 लोग अा सकते हैं। टीकाकरण जरूरी नहीं है। Entertainment और sporting events को 60 फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेट किया का सकता है। Covid-19 टीकाकरण आवश्यक नहीं है। लेकिन यूएई से परफॉर्म करने वाले के लिए जरूरी है। जिन्होंने चिता नहीं लिया है उन्हें 24 घंटे के अंदर का नेगेटिव PCR test result दिखाना होगा।