The Department of Community Development की पहल
कोरोनाकाल में लोगों के निराश चेहरों को खुशनुमा बनाने के लिए The Department of Community Development – Abu Dhabi (DCD) in collaboration with Abu Dhabi Emergency Crisis and Disasters Committee for Covid-19 Pandemic ने पिछले महीने ‘You Matter’ नाम का एक अभियान चलाया है।
लॉकडाउन के कारण लोग हैं परेशान
Workers के लिए यह एक बहुत अच्छी योजना है, जिसके द्वारा उनके मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण बहुत सारी वर्कर्स की नौकरी चली गई और कुछ लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में
Psychologists के द्वारा खुशनुमा विचारों को साझा करके लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आयोजित किए गए अनेक वर्कशॉप
विभिन्न भाषाओं में अनेक वर्कशॉप के जरिए लोगों को अपनी बात कहने का मौका दिया जा रहा है। साथ ही उनके लिए counselling sessions का आयोजन भी किया जा रहा है।
यहां करें संपर्क
मन में किसी तरह की परेशानी आने पर आप (800937292) पर संपर्क कर सकते हैं आपकी समस्या सुनी जाएगी और उसका निवारण की किया जाएगा।GulfHindi.com