पूरी खबर एक नजर,
- दो लोगों पर मानव तस्करी का आरोप
- दोनों को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई
एक व्यक्ति और महिला को मानव तस्करी के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई
दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने एक व्यक्ति और महिला को मानव तस्करी के आरोप में जेल की सजा सुनाई है। यह घटना पिछले साल अगस्त की है। आरोपी की दोस्त ने उसे काम के नाम पर दुबई बुलाया था लेकिन बाद में उससे जबरदस्ती गलत काम कराया जाने लगा।
बता दें कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। बाद में सीआईडी अधिकारी ने आरोपियों का पोल खोल दिया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा।
दोनों को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है
महिला ने गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी की भी जानकारी दे दी जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने दोनों को तीन साल जेल की सजा सुनाई है। जेल की सजा के बाद उन्हें देश निकाला की भी सजा दी गई है।