कोरोना वायरस के 50 नए मामले दर्ज किए गए
UAE Ministry of Health and Prevention ने सभी से सावधान रहने की अपील की है, नए वेरिएंट को देखते हुए कई नियमों का पालन जरूरी है। बताया गया है कि रविवार को कोरोना वायरस के 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 75 मरीज ठीक हुए हैं और एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
कुल 742,328 संक्रमण दर्ज किए गए हैं
मंत्रालय ने कहा है कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए वरना नियमों का उल्लंघन करने वाले को सजा दी जाएगी। गौरतलब अब तक Omicron वेरिएंट 38 देशों में पाया जा चुका है। अब तक कुल 742,328 संक्रमण दर्ज किए गए हैं, 737,330 संक्रमित ठीक हुए हैं और कुल 2,148 संक्रमितों की मृत्यु हुई है।