कचारियों को सेफ्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा
Ajman Government department के कर्मचारियों को Covid सेफ्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है। इसकी भरपाई उन्हें अपने पॉकेट से करनी होगी।

यह होगी सजा
बताते चलें कि एक बार सेफ्टी प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर वार्निंग दी जाएगी। दूसरी बार उल्लंघन पर एक दिन की सैलरी काट ली जाएगी। इसके आगे भी उल्लंघन पर तीन दिन की सैलरी काट ली जाएगी। Covid positive होने के बावजूद भी ऑफिस में आने वाले कर्मचारी के तीन दिन का सैलरी काट लिया जाएगा। यह गलती दोहराने पर 5 दिन का सैलरी और तीसरी बार यह गलती होने पर दस दिन की सैलरी काट ली जाएगी।
वहीं AlHosn पर ग्रीन पास न होने की स्थिति में इस तरह की सजा निर्धारित की गई है। इसीलिए कर्मचारियों को इस तरह की गलती से बचने की अपील की गई है।



