अबू धाबी में नए नियम लागू कर दिए गए हैं
13 अक्टूबर से अबू धाबी में नए नियम लागू कर दिए गए हैं। यह सारे नियम कोरोना वायरस से बचने के लिए लगाए गए हैं। हालांकि अब UAE में कोरोनावायरस ना के बराबर है लेकिन फिर भी अधिकारियों का मानना है कि एहतियात बरतना सभी के लिए जरूरी है।
सभी मैनेजर को सर्कुलर भी भेज दिया गया है
इसी बाबत event और exhibition में प्रवेश को लेकर Covid-19 safety रूल्स को अपडेट किया गया है। सभी event मैनेजर को सर्कुलर भी भेज दिया गया है।
सार्वजनिक स्थान पर प्रवेश के लिए आपका स्टेटस ग्रीन होना चाहिए
बताते चलें कि Green Pass protocol के मुताबिक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर प्रवेश के लिए आपका स्टेटस ग्रीन होना चाहिए, यानी कि आपका टीकाकृत होना जरूरी है। जो लोग टीकाकरण के योग्य नहीं है उन्हें पीसीआर टेस्ट के बाद 7 दिन का Green Pass दिया जाता है।
प्रवेश द्वार पर EDE scanners होना जरूरी है
इतना ही नहीं सभी प्रवेश द्वार पर EDE scanners होना जरूरी है। लोगों को सामाजिक दूरी मेंटेन करना और मास्क लगाना जरूरी है।