कोरोना वायरस के 1,287 नए मामले दर्ज किए गए
यूएई Ministry of Health and Prevention ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 1,287 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 1,413 मरीज़ ठीक हुए हैं और 6 मरीजों की मृत्यु हुई है।
सभी से नियमों के पालन की अपील
अब तक यूएई में कुल 696,906 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल 674,162 मरीज़ ठीक हुए हैं और कुल 1,988 मरीजों की मृत्यु हुई है। मंत्रालय ने सभी से नियमों के पालन की अपील की है।