दुबई की General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा लोगों के लिए नई अपडेट जारी कर दी गई है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि इसकी में कस्टमर हैप्पीनेस सेंटर को कुछ दिन के लिए अलग स्थान पर ट्रांसफर किया जा रहा है।
Eid Al-Fitr के हॉलिडे से शुरू होगा काम
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Al Jafiliya में स्थित कस्टम हैप्पीनेस सेंटर को कुछ दिनों के लिए बंद रखा जा रहा है। दरअसल अभी फिलहाल यहां पर मेंटेनेंस और डेवलपमेंट का काम चल रहा है जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। ग्राहकों के लिए इस दौरान दौरान कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए Max Metro Station के पीछे एक अल्टरनेटिव सेंटर ढूंढा गया है।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि “Amer” Call Center में toll-free number 8005111 या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्ट एप्लीकेशन पर भी सभी सेवाएं दी जाएंगी।