लोगों के साथ की जा रही है ठगी की कोशिश
संयुक्त अरब अमीरात में फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेज कर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। WhatsApp, text messages, और अलग अलग social media platforms पर कई तरह के लिंक शेयर किए जा रहा है जिसकी मदद से लोगों के साथ ठगी की जा रही है।
The Cyber Security Council के द्वारा social media platform X पर अलर्ट जारी किया गया है जिसकी मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सावधान रहने की है जरूरत
पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें। अंजान लिंक पर क्लिक करने से आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आजकल online scams, phishing attempts और दूसरे स्कैम से बचकर करें। अगर आपके सोशल मीडिया पर लिंक आता है तो सावधान रहें। कोई भी लिंक आगे शेयर न करें।