AI (artificial intelligence) का इस्तेमाल कर डीप फेक ऑडियो के जरिए लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इसकी मदद से लोगों की आवाज का इस्तेमाल कर उनके साथ ठगी की जा रही है।
डीप फेक ऑडियो के जरिए इस तरह से हो रहा है फ्रॉड
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपराधी फोन कन्वरसेशन में उलझा कर लोगों की वॉइस को रिकॉर्ड कर लेते हैं ताकि आगे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल कर सकें। साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि इन्हीं वीडियो और ऑडियो का इस्तेमाल कर परिजनों के साथ ठगी को अंजाम दिया जाता है।
आरोपी लोगों की आवाज़ को हां या न में रिकॉर्ड कर लेते हैं। अपराधी इस दौरान रिकॉर्ड हुए आवाज़ का वाइस रिकॉग्निशन के लिए इस्तेमाल करते हैं। साथ ही वह कुछ ऐसे ट्रिक का इस्तेमाल करते जिससे लोग आसानी से सच समझ बैठते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं।