संयुक्त अरब अमीरात में सभी लोगों के पास रेजिडेंसी वीजा होना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति के पास रेजिडेंसी वीजा नहीं होता है तो उसे अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार होना पड़ सकता है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर किसी व्यक्ति का रेजिडेंसी वीजा एक्सपायर हो जाता है तो रिन्यूअल भी जरूरी है।
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं डिजिटल रेजीडेंसी वीजा?
इस बात की जानकारी दी गई है कि डिजिटल रेजीडेंसी वीजा आसानी से ऑनलाईन ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ‘UAEICP’ app डाउनलोड करना होगा। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा जारी किए गए इससे आपको कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने Apple या Android के स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकता है।
फिर अपने UAE Pass account से लॉगिन करना होगा। फिर अपना डॉक्युमेंट ढूंढें। फिर अपना वीजा और आइडी प्राप्त करें। फिर अपना वीजा कॉपी डाउनलोड करें। इस वीजा को अपने फोन में से रखें ताकि बाद में इसका इस्तेमाल कर सकें।