लेजर ट्रीटमेंट करवाने गई महिला को हो गया परमानेंट burn
Abu Dhabi में लेजर ट्रीटमेंट करवाने गई महिला को हो गया परमानेंट burn, जिसकी एवज में महिला को मिला Dh170,000 का मुआवजा।
महिला को यह रकम मेडिकल सेंटर, डॉक्टर, नर्स और इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाएगा।
physical और psychological damages का केस कर दिया
बताते चलें कि एक अरब मरीज ने dermatology और cosmetic centre के खिलाफ physical और psychological damages का केस कर दिया है। महिला ने इसके लिए Dh2 million का मुआवजा भी मांगा था।
क्रीम से ठीक होने के बजाय स्थिति और बदतर हो गई
महिला ने बताया कि दूसरे सेशन के दौरान उसे बहुत दर्द हुआ था और उसकी स्किन भी जल गई थी। इस बारे में जब उसने डॉक्टर को बताया तो उसने क्रीम दिया गया लेकिन क्रीम से ठीक होने के बजाय स्थिति और बदतर हो गई। जिसके बाद कोर्ट ने महिला को Dh170,000 मुआवजा देने का आदेश दिया।