बिना लाइसेंस के काम करने वाली एजेंसियों पर लगाया गया है भारी जुर्माना
संयुक्त अरब अमीरात में बिना लाइसेंस के काम करने वाले कई लोगों पर कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार चार घरेलू कामगारों की नियुक्ति करने वाले एजेंसियों को बंद कर दिया गया है और उनपर भारी जुर्माना लगाया गया है। The Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) ने इन सभी एजेंसियों पर कार्यवाही की है।
बताते चलें कि Department of Economic Development के द्वारा इन्हें बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि यहां पर बिना लाइसेंस के ही काम किया जा रहा था। खबर मिलते ही इन एजेंसियों को बंद कर दिया गया है और उनके मालिकों पर Dh50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
जांच अभियान के दौरान हुआ था खुलासा
इस बात की जानकारी दी गई है कि जांच अभियान के दौरान इन एजेंसी के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद Abu Dhabi – Al Ain branch की Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security और the Department of Economic Development ने मिलकर इस मामले में जांच किए हैं।
कई और प्रतिष्ठानों पर की गई है कार्यवाही
इसके अलावा कई और प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई है। यह बताया गया है कि इन 4 से अलावा 45 recruitment establishments और domestic worker agencies पर भी कार्यवाही की गई है जो बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे।