ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करना बेहद ही आसान
आगर आप संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासी हैं और अपने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर परेशान हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि यह बेहद ही आसान प्रक्रिया होती है। Emiratis को हरेक 10 साल पर driving licence रिन्यू कराने की जरूरत होती है। वहीं प्रवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल का काम प्रत्येक 5 साल पर कराना होता है।
दुबई में 3 से 5 मिनट में ही हो जाता है काम
इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संगठन में आंखों की जांच करानी होगी, RTA website या app पर अपनी जानकारी भरनी होगी। आई टेस्ट और डिलीवरी फि में Dh400 लगता है। अगर आपने सारे कागजात व्यवस्थित कर लिए हैं तो इस प्रक्रिया में दुबई में केवल 3 से 5 मिनट ही लगेंगे।
इन स्थितियों में रिन्यू नहीं होता है ड्राइविंग लाइसेंस
हालांकि कुछ ऐसे भी नियम है जिनके पालन न होने पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किए जाते हैं। जैसे कि Roads and Transport Authority (RTA) की वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई यूएई में विजिट वीजा पर है तो वह अपना डॉक्यूमेंट रिन्यू नहीं करा सकता है।
लाईसेंस रिन्यूअल के लिए वैध रेसीडेंसी होना जरूरी है। RTA के अनुसार दूसरे अमीरात में जारी किया गया लाइसेंस दुबई में रिन्यू नहीं होगा। 10 साल या इससे पहले लाइसेंस एक्सपायर हुआ है तो विभिन्न शुल्क और ड्राइविंग टेस्ट के बाद लाइसेंस रिन्यू कराया जा सकता है।