पूरी खबर एक नज़र,
- International Driving Permit (IDP) को आईडी कार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
- बिना परमिट के विदेशों में वाहन चलाने की अनुमति नहीं
लोगों को बड़ी राहत देते हुए दी जानकारी
UAE Digital government ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए बताया है कि अगर पासपोर्ट खो जाता है तो संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा जारी किया गया International Driving Permit (IDP) को आईडी कार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
International Driving Permit एक साल के लिए वैध होता है और इसे रिन्यू किया जाता है
बताते चलें कि International Driving Permit एक साल के लिए वैध होता है और इसे रिन्यू किया जा सकता है। नागरिकों को अब पासपोर्ट खो जाने की स्थिति में अधिक परेशानी नहीं होगी।
वहीं UAE Digital government ने कहा है कि UAE nationals और residents को बिना International Driving Permit के विदेशों में वाहन चलाने की अनुमति नहीं है।