2,200 परिवार का annual labour force survey के आधार पर सर्वे किया गया
शारजाह में Department of Statistics and Community Development (DSCD) और Federal Competitiveness and Statistics Centre मिलकर 2,200 परिवार का annual labour force survey के आधार पर सर्वे किया है।
लेबर मार्केट में हुए बदलाव को जांचने के लिए किया जाता है
यह सर्वे लेबर मार्केट में हुए बदलाव को जांचने के लिए किया जाता है, ताकि पता किए जा सके कि कितने लोग काम कर रहे हैं और कितने लोगों के पास रोजगार नहीं है। इस सर्वे के अलावा कॉल सेंटर के जरिए टेलीफोनिक इंटरव्यू भी किया जाएगा। ऐसा कहा गया है कि इससे बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी।