संयुक्त अरब अमीरात में Dubai Taxi Company (DTC) के द्वारा यूएई में अपने सेवाओं में विस्तार की घोषणा की गई है। दुबई के अलावा दूसरे अमीरात में भी टैक्सी की सेवा दी जाएगी। इसकी स्थापना वर्ष 1994 जिसके बाद डीटीसी एक जानी मानी public shareholding company है।

मार्केट को कर रहे हैं एक्सप्लोर
डीटीसी सीईओ का कहना है कि नए मार्केट को एक्सप्लोर किया जा रहा है। सेवाओं में विस्तार किया जाएगा। अभी फिलहाल करीब 9,000 vehicles का संचालन किया जा रहा है जिसमें 6000 taxis हैं। कंपनी में 17,500 drivers काम करते हैं।
अभी फिलहाल taxis, VIP limousines, buses, और delivery services दी जा रही है। कंपनी ने global e-hailing platform Bolt के साथ मिलकर अपने बिजनेस में विस्तार किया है। अबु धाबी में भी Talabat के साथ मिलकर डीटीसी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। वहीं Ras Al Khaimah और Ajman में भी डीटीसी के द्वारा स्कूल बसों का संचालन किया जाता है। हर संभव प्रयास से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।




