एक नजर पूरी खबर

  • दुबई सरकार ने खोला टूरिस्ट और विजिट वीजा
  • आमेर केंद्रों ने पुष्टि कर जारी की सूचना
  • सभी देशों के लिए खुले टूरिस्ट और विजिट वीजा के दरवाजे

 

UAE visa information | Visa and Passport | Before You Fly ...

कोरोनाकाल के दौरान सभी देशों के बीच आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इसी कड़ी में दुबई ने भी दूसरे देशों के साथ आवागमन के सभी संबंधों के तोड़ दिया था। वहीं ऐसे हालातों में अब सभी देशों ने एक बार फिर पटरी पर लौटना शुरू किया है। इसी कड़ी में दुबई ने भी अपने टूरिस्ट और विजिट वीजा को खोलने का फैसला कर लिया है। आईये बताते है इसके नए नियम…

  • आमेर 24/7 ने अपने ग्राहकों को सूचना प्रदान करते हुए एक परिपत्र जारी किया
  • परिपत्र में कहा गया है कि सभी अनुमत राष्ट्रीयताओं के लिए किसी भी देश से आने पर अब कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
  • आमेर केंद्रों ने पुष्टि की कि यात्रा और पर्यटक वीजा जारी किए जा रहे हैं।
  • आपको पहले पुष्टि करनी चाहिए कि क्या दोनों देशों के बीच नियमित उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है।
  • फिर आप पर्यटक या वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज भी जरूरी है।
  • ऐसे में यदि आप किसी मित्र या परिवार के लिए यात्रा वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको अपना पासपोर्ट और वीजा विवरण प्रस्तुत करना पड़ सकता है।
  • इसके साथ ही आपकों अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी जमा करानी होगी। यह अनिवार्य है।
  • टिकट बुक से पहले अपने ट्रैवल एजेंट के साथ इन सभी विवरणों की पुष्टि करें।

Covid 19: Expired UAE Residency, Visit Visas To Remain Valid Until ...

जाने कितना लगेगा खर्च

  • 30 दिन – Dh 450 (9182.57)
  • 90 दिन – Dh 1100 (22446.29)

पर्यटक एजेंसियों के अनुसार, आपको जीडीआरएफए अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। बता दे यात्रा या पर्यटक वीजा GDRFA द्वारा जारी किया जाता है। साथ ही वीजा की मंजूरी में दो से तीन दिन लग सकते हैं।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment