पूरी खबर एक नजर,
- सीट वाले ई स्कूटर पर प्रतिबंध
- एक समय में एक ही व्यक्ति को स्कूटर चलाने की अनुमति
सीट वाले ई स्कूटर पर प्रतिबंध
अबू धाबी Department of Municipalities and Transport (DoT) की Integrated Transport Centre (ITC) ने कहा है कि सीट वाले स्कूटर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कहा गया है कि ई स्कूटर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत यह फैसला लिया गया है।
एक समय में एक ही व्यक्ति को स्कूटर चलाने की अनुमति
बताते चलें कि मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि ई स्कूटर पर सीट नहीं होना चाहिए और एक समय में एक ही व्यक्ति को स्कूटर चलाने की अनुमति है।
इसके अलावा public roads, highways, pedestrian lanes और sidewalks पर ई स्कूटर को चलाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए आईटीसी की अनुमति अनिवार्य है। इसके अलावा सुरक्षा से जुड़े सभी यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों के बीच में दूरी रखें।